वाराणसी: युवक ने किया नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना छेत्र की किशोरी के साथ युवक ने दिवाली की पांच दिन पहले दुष्कर्म किया और पीड़िता को धमकी भी दिया की अगर उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर देगा।

Nov 27, 2024 - 18:57
Dec 3, 2024 - 08:40
 0
वाराणसी: युवक ने किया नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, परिवार  को जान से मारने की धमकी दी।
a-young-man-raped-a-ninth-grader-student-and-threatened-to-kill-her-family

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना छेत्र की किशोरी के साथ युवक ने दिवाली की पांच दिन पहले दुष्कर्म किया और पीड़िता को धमकी भी दिया की अगर उसने किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर देगा। 

चौबेपुर थाना क्षेत्र की गांव की कक्षा नौ पढ़ने वाली छात्रा को लगभग दो महीनों से परेशान कर रहा था। दिवाली के पांच दिन पहले युवक छात्रा को जबरदस्ती बाइक पे बैठा कर डुबकियां स्थित अपने  परिचित के मकान पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। और धमकी भी दी की अगर इस बात की जानकारी घर वालों की दिया तो उसके उसके माँ- बाप और भाई की हत्या करवा देगा। 

डरी सहमी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। २४ नवंबर को शाम छात्रा किसी कार्य से चौबेपुर जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ छात्रा को  धमकाया और साथ चलने के लिए जबरदस्ती करने लगा, साथ ना चलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। किशोरी भाग कर घर गयी और अपने परिजनों की घटना जानकारी दी। 
छात्रा के माता-पिता ने चौबेपुर थाने तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow