वाराणसी: आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार, सतर्कता से बची कार सवार की जान।
वाराणसी: आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार, सतर्कता से बची कार सवार की जान।
मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज के पास शॉर्ट सर्किट से Xylo कार में अचानक आग लग गयी। जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गयी। शुभम निवासी घोरावल, सोनभद्र अपनी SUV से राजातालाब जा रहे थे। तभी कार में आग लग गयी । गनीमत रही की उन्हें समय रहते भनक लगा गयी और तुरंत उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दी और कार से बहार निकल कर अपनी जान बचायी। ऐसी घटनाओं में शार्ट सर्किट से अक्सर कार के दरवाजे लॉक हो जाते हैं, जिससे कार सवार को जान से हाथ धोना पड़ता है।
घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पट्रोलिंग टीम के RPO संजीव सिंह, ARPO दिवाकर सिंह, सुरेश, दिलीप मौके पर पहुंच कर तत्परता से आग पे काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
What's Your Reaction?