सन्यास का ऐलान कर अभिनेता ने फैंस को दिया झटका।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने एक्टिंग करियर को विराम देने का ऐलान कर अपने चाहने वालों को चौका दिया है। "12th Fail" जैसी ब्लॉकब्लस्टर मूवी देने वाले अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से सन्यास की घोषणा की।

Dec 2, 2024 - 18:20
Dec 2, 2024 - 18:23
 0
सन्यास का ऐलान कर अभिनेता ने फैंस को दिया झटका।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता 37 वर्षीय विक्रांत मेस्सी ने एक्टिंग करियर को विराम देने का ऐलान कर अपने चाहने वालों को चौका दिया है। "12th Fail" जैसी ब्लॉकब्लस्टर मूवी देने वाले अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने  अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से सन्यास की घोषणा की। 

विक्रांत मेस्सी सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पेज vikrantmassey पर लिखा की "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ।????  लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूँ और घर वापस जाऊँ। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर। और एक अभिनेता के तौर पर भी। तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। ❤ हमेशा के लिए ऋणी। ????❤"

विक्रांत के पोस्ट  पर The Sabarmati Report में उनकी को-एक्ट्रेस राशी खन्ना ने आश्चर्य भरा कमेंट किया। उनके फैंस शायद विक्रांत के इस निर्णय पे यकीन नहीं कर पा रहे है। पोस्ट में यूजर्स  ने एक्टिंग न छोड़ने की अपील की। कुछ लोगों ने पूछा 'क्या ये किसी फिल्म या अपकमिंग प्रोजेक्ट का प्रमोशन स्टंट तो नहीं है?' हालांकि लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और आगामी जीवन के लिए खुशियों से भरी ढेर सारी बधाई भी दी। 

बता दें विक्रांत मेस्सी के एक्टिंग की शुरुवात छोटे पर्दे से हुई थी। उन्होंने टीवी सीरीज Indian Musical sitcom Disney चैनल पे प्रसारित होने वाले धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग की शुरुवात की थी। विक्रांत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनायीं और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पे राज किया। प्रोजेक्ट की बात करें तो विक्रांत मेस्सी की फिल्म The Sabarmati Report अभी सिनेमा घरों में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। जो की 2002 के गुजरात गोधरा अग्नि काण्ड पर आधारित है। The Sabarmati Report को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow